का रोना वारियर्स का फूलों से स्वागत

 



लक्सर में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अम्बरीश गर्ग  द्वारा कोरोना वारियर्स के रूप में समाज को आज की इस विपरीत परिस्थिति में अपनी सेवाएं दे रहे सफाई कर्मियों व सफाई नायको का स्वागत किया गया।अम्बरीष गर्ग ने कहा जिस प्रकार से हमारे सफाई कर्मचारी दिन रात एक कर इस महामारी से अपने भारत व नगर को निजात दिलाने में लगे हुए है,इसके लिए ये लोग बधाई के पात्र है।जहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इन सफाई कर्मियों का लगातार सम्मान करते है वही हम सबको भी इनका सम्मान कर इनका हौसलाफजाई करना चाहिये।इसी क्रम में आज नगर पालिका के प्रांगण में सफाई कर्मचारियों व् नगर पालिका के कर्मचारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।ओर सभी को घर में बने सूती कपड़े के मास्क भी वितरण कराएं गये।नगर पालिका के अध्यक्ष अम्बरीष गर्ग ने सभी से अपील भी की के
सभी नगर वासियों एवं क्षेत्र वासी अपने घरों में रहे ,सुरक्षित रहे, समय-समय पर हैंडवाश करते रहे, सैनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग करे।इस कार्यक्रम में हिमांशु गोयल, राहुल गर्ग, गौरव मल्होत्रा ,सभासद गण विजेंद्र पांचाल ,अरविंद कल्याणी, मंगता हसन ,सचिन मित्तल, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे