करोना के 2 मरीज सामने आए, संख्या 42 पहुंची

कोरोना पाॅजिटिव के दो नए मामले,


भगवानपुर क्षेत्र की महिला और दूसरा राहत शिविर में ठहरा प्रवासी कोरोना पाॅजिटिव

हरिद्वार।


जनपद हरिद्वार में करोना के 2 मरीज सामने आए हैं। इनमें से एक भगवानपुर क्षेत्र के गांव की महिला और दूसरा राहत शिविर में ठहरा एक प्रवासी है। करोना का संक्रमण प्रतिदिन बढ़ता ही नजर आ रहा है। 2 दिन के अंदर प्रदेश में पांच केस कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को देहरादून के एक बच्चे में और महिला चिकित्सक में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे इसके साथ ही रामनगर नैनीताल में एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी। आज हरिद्वार जिले में फिर से 2 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसमें से भगवानपुर के मानक माजरा गांव की एक महिला है यह महिला पहले से कोरोना पॉजिटिव आये व्यक्ति के संपर्क में आई थी। अब मानक मजरा गांव में दो कोरोना वायरस गए हैं। इसके साथ ही गणपति बैंकट हॉल में ठहराए गए एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण कीb पुष्टि हुई है उक्त व्यक्ति हाथरस निवासी बताया गया है और 30 मार्च को तब रोका था जब वह ऋषिकेश से अपने घर हाथरस की ओर पैदल जा रहा था।