हरिद्वार। लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ गया एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायर झोंक दिया। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं आरोपी फरार हो गया ।पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी सघीपुर में परचून की दुकान पर लेन देन को लेकर ग्राहक और दुकानदार में जमकर विवाद हो गया। मामला मारपीट तक पहुंच गया। बात इतनी बढ़ गई किआरिफ पुत्र ताहिर आदि निवासी गढ़ी ने गाली गलौज देते हुए शोएब पुत्र इक़बाल पर तमंचे से फायर कर दिया। फायर से शोएब को गोली लग गई। वह गिरकर तड़पने लगा।गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया । आनन फानन में ग्रामीणों ने कोतवाली लक्सर को सुचना दी। ।सुचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे । पुलिस के पहुंचने से पूर्व घायल युवक को 108 के द्वारा हायर सेन्टर लेकर रवाना किया गया। रास्ते में घायल शोएब ने दम तोड़ दिया । यह बात आग की तरफ फैल गई । ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।सीओ लकसर राजन सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।जल्दीही आरोपीयो को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।