लॉक डाउन का पालन, व्हाट्स अप पर बच्चों की पढ़ाई शुरू

 


हरिद्वार।  जब पूरा भारत कोरोना से जंग लड़ने के लिए लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में बैठा हुआ है ऐसे में स्कूलों को अपने छात्रों की पढ़ाई की भी चिंता सूझ रही है जो जायज भी है क्योंकि यही होनहार देश का भविष्य जो हैं।  हालांकि सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को बिना परीक्षा के प्रोन्नत करने का फैसला लिया है। लेकिन बच्चे बिना पढ़ाई के ही घर बैठे हुए हैं। 

 

ऐसे में शिवडेल स्कूल प्रबंधन ने व्हाट्सप्प पर ही बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया।  शिवडेल स्कूल की अध्यापिका तरुणा पाहवा ने कल कक्षा 7 का व्हाट्सअप पर एक ग्रुप बनाया तथा उसमे कक्षा 7 के सभी बच्चों के नंबर एड किये। व्हाट्सअप पर कल अध्यापिका मैडम ने गणित के सवालों की पूरी सीट बनाकर डाली तथा बच्चों से उसे घर पर ही हल करने के लिए कहा। आज अध्यापिका ने अंग्रेजी के प्रश्नों से संबंधित सीट डाली।  इससे बच्चे काफ़ी खुश हुए तथा अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन की इस पहल को खूब सराहा।   

 

इस परिस्थिति में इस तरह की पहल का चारो ओर स्वागत किया गया तथा बच्चों की पढ़ाई भी शुरू हो गयी।  जहाँ बच्चों के पुरे दिन टीवी देखने व शरारत करने से माता पिता भी थोड़े परेशान थे तो अब बच्चों के स्कूल के काम में लग जाने पर उन्हें भी निजात मिल गयी।