हरिद्वार।भेल क्षत्रिय समाज द्वारा संचालित महाराणा प्रताप जी और पृथ्वीराज चौहान जी रसोई के 10 वें दिन 348 गैस प्लांट चौकी पर चौकी इंचार्ज सत्येंद्र सिंह नेगी जी के सहयोग से, अंबेडकर चौक ब्रह्मपुरी, ब्रह्मपुरी में बाहर के रहने वाले 3 परिवारों को उनके घर पर ही भोजन पैकेट वितरित किए. साथ ही जाने वाले ट्रक संचालकों लोक डाउन के तहत काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ट्रक वालों जरुरत मंदो के लिए भोजन पैकेट भाईचारा चौक पर कांस्टेबल प्रदीप नेगी जी के सुपुर्द किए, ज्वालापुर सुभाष नगर मे भेल क्षत्रिय समाज के महामंत्री ठाकुर सचिन चौहान के नेतृत्व में वितरित किए गए. महामंत्री ठाकुर सचिन चौहान ने कहा कि अगर लोक डाउन बढ़ता है तो हम तब भी महाराणा प्रताप जी और पृथ्वीराज चौहान जी रसोई जारी रखेंगे, हमारे संगठन का उद्देश्य है कि हमारे आसपास के क्षेत्र में कोई भी भूखा ना रहे.इस मौके पर अध्यक्ष भारत भूषण चौहान, योगेश राणा, पवन चौहान,संदीप चौहान समाजसेवी, सुनील, पवन चौहान व राजेंद्र चौहान पूर्व महामंत्री भेल क्षत्रिय समाज, अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट,नरेंद्र चौहान समाजसेवी, सरदार हरचरण सिंह, विक्रांत, देशराज , वृंदावन, श्याम कुमार धीमान, सचिन, विशाल, गगन, राजू कश्यप, ओमबीर आदि मौजूद रहे,
लॉक डाउन में जारी रहेगा भोजन वितरण कार्यक्रम