लॉक डाउन में पंडो का कारोबार ठप्प, सहायता देने की मांग

हरिद्वार । उत्तराखंड व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने  सरकार से पंडा समाज के गरीब परिवारो को आर्थिक साहयता देने की माँग की। इसके  साथ आटो, क़ार व बैट्री रिक्श चालको  और अन्य गरीब लोगो की सहायता की माँग की।
प्रेस के माध्यम से चौधरी ने कहा की हरिद्वार का पंडा समाज पुरी तरह यात्री पर निर्भर रहताहै।कोरोना महामारी के चलते सब की कमाई बंद हो गई है। ऐसे परिवारो के सामने खाने पीने का संकट उत्पन हो गया है। चौधरी ने कहा सिडकुल मे भी अपने मज़दूरो को काम पर ना आने की वजह से पैसे नहीं दे रही है । अनेक जगह मकान मालिक उनसे किराए के लिए दबाव बना रहे है साथ उनके परिवारो के सामने भी खाने पीने का संकट उत्पन हो रहा है। ऐसे मे सरकार उन कंपनियो पर तनख़्वाह देने का दबाव बनाए या।सरकार खुद उनकी आर्थिक सहायता करे जिससे उनके बच्चे और परिवार भूखा ना रहे।