हरिद्वार। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से देशवासियों को निजात दिलाने के लिए श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर तथा तथा बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज के तत्वाधन में 21 दिनों से चल रहे महामृत्युंजय मंत्र का जाप बुधवार को हवन पूजन के साथ समपन्न हुआ। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी महाराज ने कहा कि मृत्यु पर विजय प्राप्त करने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जप अनुष्ठान किया जाता है। भगवान शंकर की प्रसन्नता के लिए किया जाने वाला यह अमोघ मंत्र समस्त रोगों का भी नाश करने वाला है। उन्होंने कहा आज जब पूरा विश्व कोरोना नामक महामारी से जूझ रहा है । ऐसे में लोगों को महामारी से बचाने के लिए उन्होंने महामृत्युंजय मंत्र का जप अनुष्ठान किया। उन्होंने कहा कि यह मंत्र सर्वार्थसिद्धि है, समस्त मनोकामना को पूरा करने वाला है। जो भक्त इस महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हैं उनके परिवार के सभी दुःखों का नाश हो जाता है ।उनके परिवार में आरोग्य एवं वैभव की प्राप्ति होती है। वहीं, दूसरी ओर महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज द्वारा लाॅकडाउन मे लगातार 15वें दिन भी अन्न क्षेत्र संचालित कर हजारों की संख्या में बैरागी कैंप व अन्य क्षेत्रों के निर्धन परिवार को भोजन दिया गया। महाराज द्वारा खाद्य सामग्री भी जरूरतमंदों को पहुंचायी जा रही है।
मृत्यु पर विजय प्राप्त करने वाला मंत्र है, महामृत्युंजय मंत्र :स्वामी सोमेश्वरानंद महाराज