विकास सैनी
बहादराबाद ।बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम रोहल्की किशनपुर स्थित केयर नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के परिवार को स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटाइन कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ग्राम रोहल्की किशनपुर स्थित विजय लक्ष्मी केयर कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा है। बुधवार छात्रा के पिता नंदन सिंह दिल्ली से अपने घर गढ़वाल के लिए लौट रहे थे। वह रोहल्की किशनपुर में अपनी पुत्री विजयलक्ष्मी के पास मिलने के लिए पहुंचे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को दी। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंचा और छात्राओं सहित उसके परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया।