।हरीद्वार।पथरी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शराबकी भट्टी सहित पांच आरोपित गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष्ष सुखपाल उप निरीक्षक खेमेंद्र के साथ मिलकर पांच अलग-अलग जगह पर छापेमारी की। जिसमें लगभग 400 लीटर शराब बनाने का लहान नष्ट किया। लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब सभी आरोपितों से बरामद की। वहीं अवैध शराब बनाने के उपकरण व शराब ले जाने में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की ।बता दें कि थाना पथरी पुलिस ने लगातार अवैध कच्ची शराब पकड़ने के लिए संघन अभियान चलाया हुआ है जिसकी कमान थानाध्यक्ष सुखपाल मान व तेजतर्रार उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार ए एस आई नंदकिशोर संजीव ममगई आदि पुलिसकर्मियों के हाथ में है तब से शराब तस्करों पर काफी हद तक शिकंजा कसा जा चुका है ।
पथरी पुलिस को मिली कामयाबी 5 शराब तस्कर गिरफ्तार
• VIKAS KUMAR JHA