पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

 


हरिद्वार। आपसी विवाद में भतीजे ने चाचा की हत्या कर फरार हो गया था। घटना के बाद पुलिस पर काफी दवाब बढ़ गया था। 24 घंटे बाद पुलिस ने  तत्परता दिखाते हुए आरोपी  को चाकू साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।ब


चले कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सेठपुर गांव निवासी 25 वर्षीय सनी की अपनी दादी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी कि इसी बीच मौके पर पहुंचे उसके चाचा 49 वर्षीय जय सिंह में सन्नी को डांटते हुए दो चार थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद सनी ने चाकू मारकर चाचा की हत्या कर दी थी। बुधवार को एस पी देहात स्वप्न किशोर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक लक्सर को सुचना मिली की हत्या आरोपी सन्नी ऐथल रेलवे फाटक के पास भागने की फ़िराक में है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल , उपनिरीक्षक एकता ममगई ,का. मनोज मालिक क, रघुवीर स्वामी रघुवीर सिंह ने रेलवे फाटक की घेराबंदी कर हत्या आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने  हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया है ।