हरिद्वार। करोना वायरस महामारी से त्रस्त गरीब, निर्धन परिवारों के लोगों को रानीपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में राशन किट वितरण कर राहत सहायता प्रदान की गई।
गौरतलब है कि करोना वायरस नामक महामारी से आम जनजीवन अस्त हो हो गया है। आम लोगों के लिए दो वक़्त की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो गया है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को रानीपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में वार्ड नंबर 59, सीतापुर में रहने वाले लोगों को राशन किट वितरित की गई। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने बताया कि लॉक डॉउन करीब के दौरान प्रतिदिन गरीब परिवार के लोगों को भोजन और राशन देने का प्रबंध किया जा रहा है। इसके लिए क्षेत्रानुसार लिस्ट भी बनाई गई हैं। नगर निगम के द्वारा लिस्ट का सत्यापन भी कराया गया। इसके उपरांत लिस्ट के अनुसार मदद का करी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई गरीब भूखा न सोए, इसका खास ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीतापुर में करीब 150 परिवारों को राशन किट दी गई है। आगे भी यह क्रम चलता रहेगा। विधायक ने लोगो से घरों में रहने की अपील की। कहा कि आम जन के सहयोग से ही करोना से जंग जीत सकेंगे। जरा सी चूक होने से स्थिति खराब हो सकती है। क्षेत्रीय पार्षद विनीत चौहान ने कहा की क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सर्वोपरि है,जरूरतमंदकी सहायता करने के लिए वे सदैव तत्पर है। इस दौरान पटवारी सहित अन्य मौजूद रहे।