हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहन नर सेवा नारायण सेवा कहावत को चरितार्थ करते हुए निरंतर जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं। रविवार को विधयक ने सलेमपुर गाव में जाकर गरीबों में कवच राशन वितरित किया। राशन वितरण कार्यक्रम में मनीष चौहान ने भी सहयोग किया।
आदेश चौहान ने कहा कि करोना संकट में संपूर्ण देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री के आदेश लॉक डॉउन का अनुपालन करते हुए लॉग अपने घरी में है। मोदी सरकार की ओर से भी सभी लोगो के भोजन का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है, ताकि कोई भूखा न रहे। इसी क्रम में उन्होंने भी क्षेत्रवासियों के लिए भोजन ओर राशन के वितरण का प्रयास किया है। आदेश चौहान ने कहा कि लॉक डाउन में बेरोजगार हुए गरीब परिवार के लोगों को लगातार भोजन ओर राशन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा समस्त क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल रहा है इसके लिए उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सूची बनाकर उसको सत्यापित कराकर राशन और भजन देने का प्रयास किया है, कोई छूट न जाए इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा अब तक 90 हजार से ज्यादा भोजन के पैकेट का वितरण किया जा चुका है। आगे भी यह जारी रहेगा।