राशन डीलर की मनमानी, शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक ने किया निरीक्षण

 



लक्सर। वार्ड नम्बर 5 स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन डीलर की मनमानी पर लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर पूर्ति निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर राशन कार्ड धारकों की शिकायत सुनी।गत दिवस को लक्सरी स्थित सरकारी सस्ते की गल्ले की दुकान पर राशन को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों का आरोप था कि डीलर राशन देने में मनमानी कर रहा है। मामले की जानकारी किसी ने पूर्ति निरीक्षक को दी। सूचना मिलते ही पूर्ति निरीक्षक बिन्दु नेगी मौके पर पहुंच गई। जहां लोगों ने उनसे स्टाक रजिस्टर चेक करने की मांग की। जिस पर डीलर घबरा गया और गेहूं, चावल एक साथ बांटने का आश्वासन दिया। पूर्ति निरीक्षक बिन्दु नेगी को सादा लियाकत विनोद मनोज प्रमोद आदि ने क्षेत्र के राशन डीलरों की मनमानी तथा सरकारी गल्ले को ब्लैक करने के लिए लोगों को कम मात्रा में राशन देने की जानकारी दी है। पूर्ति निरीक्षक ने डीलर को चेतावनी दी कि फिर शिकायत मिली तो दुकान निरस्त कर दी जाएगी।
सरकारी राशन पर डाका डालने से नहीं चूक रहे डीलर।वहीँ कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन कार्ड धारकों को 3 महीने का राशन वितरित करा रही है, लेकिन कई क्षेत्रों में खासकर बस्तियों में राशन डीलर जनता के राशन पर डाका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। लक्सर क्षेत्र में यह शिकायत आम हो गई है कि राशन डीलर राशन कम मात्रा में दे रहे हैं। लक्सर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के डीलर मनमर्ज़ी से राशन ही दे रहा है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के दुकान पर युवाओं को खड़े होकर राशन वितरण कराना पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर तय मूल्य से अधिक पैसा वसूल रहा है सम्बंधित अधिकारी भी चुप्पी साधे हुऐ है