रक्तदान, कर निभाया कर्तव्य

हरिद्वार । संकट के इस दौर में भी ऐसी भी संस्थाए है जो समाज के प्रति रक्तदान कर अपना कर्तव्य निभा रही है।इस कड़ी में ब्लड़ वालंटियर्स हरिद्वार, सुप्रयास कल्याण समिति, संत निरंकारी समाज, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट, स्वास्थ्य विभाग आदि संस्थाओ के द्वारा रक्तदाताओ को ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया। सोमवार को विपिन कुमार, मनोज कुमार, दीपक शर्मा, सन्नी, दानिश, अभिषेक शर्मा, मलकीत सिंह, प्रदीप मौर्य, संजय मिश्रा, विशाल यादव, सोमीत डेय, तरेपन सिंह नेगी, मुकेश, एज़ाज़ अली, गणेश भारद्वाज  आदि रक्तदाताओ ने किया। इस कार्य के लिए  ब्लड बैंक हरिद्वार व ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार की   सेे सभी संस्थाओ  और सभी रक्तrदाताओं का आभार प्रकट किया गया। ब्लड बैंक हरिद्वार ने इस संकट की घड़ी में सभी हरिद्वार वासियो से अपील की है कि आगे आये और रक्तदान करे और रक्तदान कर पुण्य के भागी बने।