रमजान में घरों में ही नमाज अदा करें, जिला अधिकारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी रविशंकर ने करोना संक्रमण के बढ़ते मामले देखते हुए पवित्र माह रमजान में मुस्लिम समुदाय के सभी लोग सामाजिक दूरी बना कर अपने-अपने घरो में ही रहकर नमाज अता करने का आदेश जारी किया है।  उन्होंने इस आदेश के अनुपालन कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट और सभी एसडीएम को निर्देशित किया है। 


जिलाधिकारी ने रविशंकर ने कहा कि कोविड-2019 महामारी के संक्रमण से जनसामान्य के स्वास्थ्य एंव जीवन को बचाने और समाज में विशेष जागरूकता के लिए हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किये जाने की विशेष आवश्यकता है। इसके लिए जन-सामान्य एंव मुस्लिम समुदायों से अपील की गई है कि  24 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहे पवित्र माह रमजान में सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए अपने-अपने घरों में रहकर ही नमाज अता करें।  उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय का पवित्र माह रमजान 24 अप्रैल(चन्द्र दर्शन)  से प्रारम्भ हो रहा है। जमात-उल-विदा 22 मई और  24 को ईद-उल-फितर का त्यौहार चन्द्र दर्शन के साथ मनाया जायेगा। रमजान माह के अन्तिम शुक्रवार दिनांक 22 मई को अलविदा की नमाज में नमाजियों द्वारा भारी संख्या में भाग लिया जाता है। जिसमें निकटवर्ती ईदगाहों पर ईद की नमाज अता की जाती है। ऐसा होने पर करोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना है। इसलिए पवित्र माह रमजान में मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए अपने-अपने घरो में ही रहकर नमाज अता करे। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य एंव जीवन बचाव हेतु समाज में विशेष जागरूकता लाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किये जाने की विशेष आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में समय समय पर निर्गत किये जा रहे दिशा निर्देशों के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जानी आवश्यक है।   इसके लिए नगर मजिस्ट्रेट  हरिद्वार एंव समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट जनपद हरिद्वार को निर्देशित किया जाता है कि वह आदेशों इस  का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।