सभी मोटर वाहनों का पैसेंजर वे रोड टैक्स 1 साल के लिए माफ किया जाये: संजय चोपड़ा

हरिद्वार। आगामी उत्तराखंड चारधाम यात्रा की बुकिंग के रद्द हो जाने के उपरांत उत्तराखंड के सभी मोटर  संचालक व व्यापारी चालक आर्थिक कंगाली से गुजर रहे हैं।इस परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार जनहित में सभी मोटर वाहनों का 1 साल का पैसेंजर व रोड टैक्स अनुदान के रूप में माफ किया जाए। वही मोटर चालकों को ₹10,000 की आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की जाए । बीमा कंपनियों को भी निर्देशित किया जाए 6 माह के लिए बीमा योजनाओ की किश्ते भी स्थगित की जाएं । उत्तराखंड का मोटर संचालक, चालक, व्यापारी भी कोरोना वायरस की इस जंग में एक सच्चे देश के नागरिक का परिचय दे सकें।


 उत्तराखंड मैक्सी- टैक्सी महासंघ, टूर एंड ट्रेवल एसो. के प्रदेश संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड में मैक्सी टैक्सी एक जीवनरेखा के समान है प्रदेश भर में 28 से 29,000 लगभग मैक्सी- टैक्सी मोटर वाहन है जोकि उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर ही निर्भर रहकर अपने परिवार का पालन पोषण व अपने व्यापार को चलाते है। इसके दृष्टिगत उत्तराखंड में लगभग 3 से 3.30 लाख परिवार मोटर व्यवसाय ही है ।इनकी परेशानी को दृष्टिगत सरकार को प्रत्येक चालक के खाते में 10 -10,000 की अनुदान राशि के साथ सभी मोटर संचालको, मालिको की मैक्सी टैक्सी मोटर वाहनों का रोड टैक्स व पैसेंजर टैक्स अंतरराष्ट्रीय कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत जनहित में माफ किया जाना न्यायसंगत होगा। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट एसो. के अध्यक्ष ग्रीश भाटिया (बंटी) ने कहा आगामी उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2020 की तैयारियों के लिए देश के अन्य राज्यो पश्चिम बंगाल, राजस्थान, ओडिशा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र इत्यादि राज्यो के तीर्थ श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की बुकिंग ऑनलाइन करा रखी थी कोविड- 19 के संक्रमण आने के कारण आगामी चारधाम यात्रा का सुचारू रूप से संचालित होना संभव होता दिखाई नही दे रहा है इसी के दृष्टिगत सरकार को इन मोटर व्यवसाय मालिको -चालको की पीड़ा समझते हुए इनकी मांगो पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाना जनहित कारक होगा।


टूर एंड ट्रेवल एसो., मैक्सी टैक्सी ट्रांसपोर्टेशन की बैठक कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत उचित दूरी के साथ कंधारी धर्मशाला में की गई। बैठक में अध्यक्ष उमेश पालीवाल, वरिष्ठ ट्रेवल व्यापारी सुरेंद्र जैन, चंद्रप्रकाश शर्मा, सरदार इकबाल सिंह, गोपाल चिंब्बर, अर्जुन सैनी, धर्मेंद्र मिश्रा, नितिन गुप्ता, अनुश मनोचा, कपिल हंस, कपिल विश्नोई, कुंवर सिंह मण्डवल, राधेश्याम रतूड़ी आदि शामिल रहे।