संतों की हत्या पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कड़ा विरोध जताया

 हरिद्वार ।महाराष्ट्र के पालघर में हुई संतो की जघन्य हत्या को लेकर अनंत विभूषित ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कड़ा विरोध जताया है । उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र प्रेषित कर घटना के दोषियों को कड़ा दंड देने की मांग की है। जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा कि यह घटना उनके द्वारका शारदा पीठ के  क्षेत्र में घटित हुई है। इसलिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है। कक्सहा कि सनातन धर्म में संतों को भगवान का दर्जा दिया जाता है परंतु जिस प्रकार पंकज इस प्रकार संतो को पुलिस वालों की मौजूदगी में दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार दिया गया यह बेहद शर्मनाक मामला है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। राज्य सरकार उच्च स्तरीय जांच कर मामले के दोषियों को कड़ा दंड देने का प्रावधान करें ।ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।