हरिद्वार। लक्सर गुरुवार को जनपद हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिए गए आदेश निर्देशो के अनुसार पुलिस लोक डाउन के समय में कानून का कड़ाई से पालन कराते हुए और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थानाध्यक्ष सुखपाल मान व् उपनिरीक्षक खेमेन्दर गंगवार व नन्द किशोर ने पुलिस कर्मचारियो के द्वारा चेकिंग के दौरान डाँडी चौक टिहरी विस्थापित कॉलोनी पथरी में एक तेज गति से आ रही बलेनो कार को रोकने का प्रयास किया परंतु पुलिस को देखकर कार चालक ने कार की गति तेज कर दी वहीं तेजतर्रार उप निरीक्षक खेमेन्दर गंगवार ने बलेनो कार की घेराबंदी कर कार चालक से पूछताछ की तो वह सक पका गया थाना पथरी लाकर जब पूछताछ की तो दोनों युवक कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे सके वही कार के कागजात देखने पर नंम्बर प्लेट से मिलांन नहीं हो पाया वहीँ कार की तलाशी लेने पर 04 फर्जी नंम्बर प्लेट बरामद की पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम रवींद्र सिंह पुत्र हीरा सिंह व् प्रीतम सिंह पुत्र खजान सिंह निवासी टिहरी विस्थापित कालोनी पथरी जनपद हरिद्वार का होना बताया पुलिस ने कार कब्जे में लेकर आरोपितों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी । वहीँ दूसरी ओर पथरी पुलिस के थानाध्यक्ष सुखपाल मान उपनिरीक्षक खेमेन्दर गंगवार ए एस आई नन्द किशोर ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाते हुए जय किशन पुत्र नरेश निवासी गोविंदपुर थाना बहादराबाद को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया वही सूत्रों की माने तो थाना पथरी पुलिस अवैध शराब की रोकथाम हेतु निरंतर प्रयासरत है और समय-समय पर बड़ी कामयाबी की ओर अग्रसर है