श्री रामानंदीय श्री वैष्णव मंडल ने की, संतो के हत्यारों को सजा देने की मांग

हरिद्वार। महाराष्ट्र के पालघर जिले मे जूना अखाड़े के संतों की हत्या की घटना को लेकर संत समाज आक्रोशित हैं तीर्थ नगरी हरिद्वार में रहने वाले सभी संतों ने एक स्वर ने इस घटना की निंदा करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से ठोस कानूनी कार्रवाई की मांग की है ऐसा नहीं होने पर संत समाज ने अखाड़ा परिषद के साथ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। इस कड़ी में श्री रामानन्दीय श्री वैष्णव मण्डल  के संतो ने घटना की घोर निंदा करते हुए  देश के प्रधानमंत्री व महाराष्ट्र सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्य वाही कर जल्द उन्हें सजा दिये जाने की मांग की है। संगठन के अघ्यक्ष महंत विष्णु दास महाराज ने कहा की श्री रामानन्दीय सम्प्रदाय संत समाज जूना अखाड़े के साथ खडा है ।उन्होंने कहा की यदि जल्द ही दोषियों को सजा नही दी गयीं तो संत समाज जूना अखाड़े के नेतृत्व मे आन्दोलन करेगा। संगठन के महामंत्री प्रहलाद महाराज ने कहा की इस घटनाक्रम मे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है।समय रहते पुलिस ने कार्य वाही की होती तो इस घटनाक्रम को रोका जा सकता था। संत समाज दोषियों को कडी सजा देने की मांग करता है जिससे भविष्य मे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।