तीर्थ नगरी में बढ़ा बीमारियों का खतरा :संजय चोपड़ा
हरिद्वार। मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा एक और पूरा देश करो ना संक्रमण महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर फेसबुक व्हाट्सएप पर भ्रामक पोस्ट, फोटो डालकर झूठी वाहवाही लूट रहे हैं। लेकिन धरातल पर सच्चाई इसके उलट है। ऐसे में देश में संभावित बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। जल्द ही इस पर रोक न लगाई गई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
संजय चोपड़ा ने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी के हृदय स्थल मोती बाजार,राम बाजार, अपर रोड सहित अन्य क्षेत्रो की संकरी गलियों में कूड़ा करकट, मलमूत्र से अटा पड़ा है। नरसिंह भवन, पुरोहित निवास, बद्री बाबला धर्मशाला, किठल धर्मशाला के समीप गंदगी लोगो का जीवन बेहाल हो गया है। क्षेत्र निवासियों ने कई बार स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत कराने के बावजूद भी गन्दगी टस से मस पड़ी । संजय चोपड़ा ने कहा कि मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र भंडारी को वाट्सप मैसेज के माध्यम से फ़ोटो व वीडियो भेजी जा चुकी है।लेकिन कई सप्ताह बीत जाने के उपरांत भी कोई भी ज़िम्मेदार अधिकारी इस क्षेत्र की सूध लेने को तैयार नही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि बाहर बाज़ारो में सैनिटाइजर व दवाइयों का छिड़काव करके सोशल मीडिया फ़ोटो डाल रहे है जबकि वस्तु-स्थिति से आस पास के क्षेत्र के निवासियों का इस कोरोना वायरस की जंग की महामारी से बचाव तो बाद में होगा। पहले स्थानीय शहर संकरी गलियो की सफाई होनी चाहिए। चोपड़ा ने शासन-प्रशासन से मांग की हरिद्वार के सभी गलियो की तत्काल प्रभाव से युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाकर आम जनता को जिस प्रकार कोविड- 19 से बचाव के लिए कार्य किये जा रहे है उसी के तर्ज पर स्थानीय क्षेत्रो के गलियो की कूड़ा, मलमूत्र व बह रहे सीवरेज के भी जनहित में संतोषजनक कार्य किये जाने चाहिए।