स्वास्थ्य विभाग ,पुलिस ने किया 40 जमातियोँ को क्वॉरेंटाइन
विकास सैनी

बहादराबाद। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने देर रात चालीस जमातियो को क्वॉरेंटाइन कर दिया। मंगलवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग को सुचना मिली कि क्षेत्र के मगरुमपुर, भारापुर,  मुस्तफाबाद में उड़ीसा और यूपी के मेरठ, बागपत जिलो से 22 लोग मस्जिदो में ठहरे है। वही इन गाँवो के कुछ लोग अन्य प्रदेशो में जमात करने गए थे। वो गांव में वापस आ गए है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने बहादराबाद पुलिस को साथ लेकर गाँवो की मस्जिदो में छापेमारी की।  जिसमे  सयुक्त टीम ने मगरूमपुर मस्जिद से 40 लोगो को  छापेमारी में पकड़ा। जिनमे  34  अन्य प्रदेशो एवम्  6 हलवाहेड़ी के लोग थे। इन सभी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद लाया गया। जहां उनका मेडिकल परीक्षण किया गया परीक्षण के बाद सभी 40 लोगो को आर्या इंटर कालेज बहादराबाद में क्वॉरेंटाइन किया गया। ये लोग 15 मार्च से पहले गांव में आये थे। पहले जनता कर्फ्यू और लाक डाउन के कारण ये लोग गांव की मस्जिदो में  ठहर गए थे। हलवाहेड़ी के 6 व्यक्ति जो अन्य प्रदेश में जमात में शामिल हुए थे उन्हें भी पकड़ा गया है । हलवाहेड़ी से अन्य 22 लोग जमात में  गया थे जिनमे से 6 व्यक्तियों को पुलिस और स्वाथ्य  विभाग की टीम ने पकड़ा जिसमे अभी भी 16 व्यक्ति लापता है।