तुगलकी फरमान जारी करने पर गिरी गाज, मुकदमा दर्ज

 


हरिद्वार।लक्सर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अकोढा कला में गत दिवस पूर्व उप प्रधान पति के द्वारा आपत्तिजनक बैनर पोस्टर आदि गांव में लगा कर माहौल को खराब करने की कोशिश की गई थी जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस अथवा शासन प्रशासन के अधिकारियों को व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा मिली थी सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी ने कार्रवाई करते हुए विवादित पोस्टर चिपकाने के आरोप में ग्राम अकोढा कला के उप प्रधान पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गौरतलब है की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कई बार इस महामारी को किसी भी जातीय रूप ना देने की लोगों से अपील की है परंतु कुछ राजनीतिक लोग इस महामारी का फायदा उठाकर अपनी पुरानी रंजिश को ताजा कर रहे हैं और किसी ना किसी बहाने दबे कुचले लोगों को इस शोषण का शिकार होना पड़ रहा है वहीं प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि कानून का उल्लंघन करने वाले  लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ।