हरिद्वार।लक्सर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अकोढा कला कला में उप प्रधान आरती पत्नी लेखराज पुत्र लख्मीचंद निवासी अकोढा कला थाना कोतवाली लक्सर ने गत दिवस पूर्व एक तुगलकी फरमान जारी कर दिया । जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों को गांव में घुसने पर पाबंदी लगा दी। राजनीतिक साजिश के तहत कोरोना वायरस का संक्रमण का लाभ उठाकर राजनीति चमकाने में उप प्रधान पति कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।ग्रामीणों की माने तो गांव की मौजूदा प्रधान खुद मुस्लिम है और संपूर्ण गांव के सहयोग से प्रधान चुनी गई थी ।कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा फिजाओं में सांप्रदायिकता का जहर तरह-तरह के स्लोगन के द्वारा घोला जा रहा है । विगत रात्रि किसी ग्रामीण ने गांव में चिपकाए गए पोस्टरों के फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप पर सेंड कर दिए ।जो व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जिले के आला अधिकारियों तक पहुंच गए ।शासन प्रशासन तुरंत हरकत में आया और त्वरित कार्यवाही करते हुए उप प्रधान पति को पोस्टरों के हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों का कहना है कि चंद आदमियों की वजह से आपसी मतभेद पैदा होने की स्थिति बन जाती है । दो समुदायों के बीच इतनीगहरी खाई हो जाती है की जिसमें उसे पाटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है उप प्रधान पति पूछताछ हेतु कोतवाली लक्सर लाया गया है । जांच की जा रही है जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
उप प्रधान पति पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप, पूछताछ जारी