मजदूरों को नहीं मिला वेतन ,भुखमरी के कगार पर

सिडकुल की कंपनी ने नहीं दिया, मजदूरों को वेतन
मजदूर भुुख मरी के कगार पर पहुंचे मजदूर
भेल की हिन्द मजदूर सभा से मांगा मजदूरों ने सहयोग ।
हरिद्वार ।सिडकुल की एक कंपनी ने पिछले दो माह से मजदूरों को वेतन ना देने का मामला प्रकाश में आया है।भेल की हिंद मजदूर सभा कार्यालय पर सिडकुल की जी एम इंटरप्राइजेज में काम करने वाले  लगभग ,40 कर्मचारियों ने यूनियन के अध्यक्ष एम पी सिंह से भेट कर बताया कि उन्हें फरवरी माह से  अब तक कंपनी ने  कोई वेतन नहीं दिया है ।जिस कारण मजदूर भुकमरी के कगार पर आ गए है ।जबकि भारत सरकार के स्पष्ट आदेश है कि लॉक डाउन के समय का भी वेतन नहीं काटा जाएगा। मजदूरों की  इस समस्या को गंभीरता से लिया और समाधान के लिए हिन्द मजदूर सभा के अध्यक्ष एम पी सिंह के नेतृत्व में उन मजदूरों के दो प्रतिनिधियों को साथ लेकर कर उप श्रमायुक्त हरिद्वार विपिन कुमार एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी लेखराज सिंह से मिल कर ए जी एंटरप्राइजेज के 40 मजदूरों को वेतन दिलाने की मांग रखी  तथा अन्य कारखाना मालिकों द्वारा लॉक डाउन के दौरान तथा लॉक डाउन से पहले का भी सिडकुल  और औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों को वेतन न देने का मुद्दा उठाया और  सरकार के आदेशों का अनुपालन  कड़ाई से कराने की भी मांग की ।और श्रमिकों को  शीघ्र वेतन देनें की मांग की,जो कारखाना मालिक मजदूरों का वेतन नहीं दे रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की ।जिस पर  ,उप श्रमायुक्त विपिन कुमार ने आश्वासन दिया कि ऐसे मालिकों पर लिखित दबाव में पत्र भेज कर दबाव दिया है रहा हैं ।जिससे सभी श्रमिकों की वेतन शीघ्र ही मिल सके। वार्ता करने वालों में अध्यक्ष  एम पी सिंह महामंत्री मनीष सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष  प्रेम चंद सिमरा उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, मुकेश चन्द्र,सोहन सिंह, पूनम सिंह, अनुराधा एवं विकास आदि मौजूद रहे।