मोटरसाइकिल चोर पुलिस की गिरफ्त में

हरिद्वार।मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जारी सघन चेकिंग अभियान के दौरान पथरी पुलिस ने इक़कर- ज्वालापुर मार्ग से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है । पथरी थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि 22 वर्षीय अंगूठा छाप यह आरोपी जनपद के अलग-अलग स्थानों से कई मोटरसाइकिल चोरी कर चुका है जिसकी निशानदेही पर चारों मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छोटा उर्फ फिरोज पुत्र असलम निवासी एकड़ खुर्द के थाना पथरी की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया पुलिस को देख कर वह हक्का बक्का रह गया बताया जा रहा है कि उसने चोरी की गई अपाचे मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगाई हुई थी कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी के घर से जनपद के  अलग-अलग स्थानों चोरी की गई मोटरसाइकिल में भी बरामद की गई जिसके नंबर प्लेटों के आधार पर गाड़ी मालिकों की पहचान की गई तो एक गाड़ी महराज पुत्र बंदा निवासी रामपुर रुड़की नईम खान पुत्र नसीम निवासी सलेमपुर  आशीष पुत्र पुरुषोत्तम निवासी ज्वालापुर सुशील पुत्र ऋषि पाल निवासी ग़दर जूडा की बताई जा रही है आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करन्यायालय के समक्ष  पेश किया जाएगा । क्षेत्रवासियों को ईद की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा की करो ना जैसी महामारी से बचने के लिए मास्क और शारीरिक दूरी बनाए रखना ही सबसे बड़ी सुरक्षा और यही इसका इलाज है उन्होंने इस मौके पर  केदारनाथ में आपदा के दौरान की गई ड्यूटी के अनुभव भी साझा किए इस मौके पर पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान फेरूपुर  चौकी प्रभारी उमेश कुमार सहित अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।