हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार की उपनगरी कनखल के ग्राम अजीतपुर स्थित बालकुमारी मंदिर में आयोजित होने वाला वार्षिक मेला करोना महामारी के चलते स्थगित किया गया। हालांकि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भक्तो ने मां बालकुमारी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस मौके पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार ने बताया कि उपनगरी कनखल के ग्राम अजीतपुर में मां गंगा की तलहटी पर बसा सिद्ध पीठ मां बालकुमारी का मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। जहां दूरदराज से आकर भजन मांग बालकुमारी के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरा करने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष आषाढ़ मास की चतुर्रदशी को बाल कुमारी मंदिर पर मेला लगता है । इस दिन बड़ी संख्या में भक्तजन एकत्र होकर मां की पूजा आराधना कर मन्नत मांगते हैं । लेकिन इस बार करोना महामारी के चलते मेला को स्थगित किया गया है । प्रातः 7:00 बजे मां का हवन पूजन किया गया। उसके बाद क्रम से भक्तों ने मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और देश को करोना महामारी से बचाने के लिए माता से प्रार्थना की। ग्राम प्रधान मायाराम ने बालकुमारी मंदिर पर घाट बनाने की मांग को दोहराया। भाजपा नेता नरेश शर्मा ने घाट बनाने के संबंध में माननीय कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक एवं मेला अधिकारी दीपक रावत से बातचीत कर घाट का निर्माण कराने का आश्वासन दिया कार्यक्रम में अश्वनी पाल पाल, डॉक्टर गजेंद्र, उप प्रधान अवधेश चौहान, मायाराम प्रधान ,राजेश सैनी एवं मंदिर के पुजारी सदानंद गिरी मौजूद रहे ।