भाजपा नेत्री ने दी, कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री हरिद्वार, रुड़की अनामिका शर्मा ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। इस दिन भारत के वीर सैनिकों ने कारगिल में विजय प्राप्त कर इतिहास रचा। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ। जिसमें भारत की जीत हुई। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु मनाया जाता है। अनामिका शर्मा ने कहा कि यह युद्ध 2 महीने से ज्यादा चला । भारतीय थल सेना, वायु सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर ना करने के आदेश के बावजूद अपनी मातृभूमि में पाकिस्तानी सैनिकों को मार भगाया था। उन्होंने कहा मातृभूमि पर बलिदान करने वाले जांबाज भले ही अब हमारे बीच में नहीं है, मगर इनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में बसी रहेगी।