हरिद्वार। हरे राम आश्रम, कनखल के महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि हिंदू समाज में एकांत साधना की प्रवृत्ति रही है।करोना महामारी से बचाव का भी एकमात्र कारगर उपाय एकांतवास ही है। उन्होंने कहा कि करोना में एक ही आशा, ना झगड़ा ना झांसा। संतों की भाषा को अमल में लाने से करोना संक्रमण पर विजय प्राप्त की जा सकती है। एकांतवास ही करोना महामारी से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। उन्होंने कहा कि वे राम भक्त शिव भक्त विष्णु भक्त सहित अन्य सभी देवी देवताओं के भक्तों से निवेदन करते हैं कि सावन मास में भगवान शिव को मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए जितना भी प्रयास करते है , अगर उसका दशांश भी घर पर किया जाए तो उन्हे कई गुणा फल अधिक मिलेगा। कपिल मुनि ने कहा भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए सभी लोगों को उचित दूरी दूरी का पालन मास्क का प्रयोग, सेनेटाइजर आदि का प्रयोग करते हुए खुद को स्वस्थ रखना चाहिए। भारत सरकार के करोना मुक्त भारत अभियान में सब को बढ़-चढ़कर भागीदारी करना चाहिए ऐसा कर हम अपने परिवार के साथ देश और समाज की भी भलाई कर सकते हैं।
झगड़ा ना झांसा, एकांतवासा: महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज