- हरिद्वार। सोमवती अमावस्या पर तीर्थ नगरी हरिद्वार में अजब ही नजारा देखने को मिला। एक और जहां सभी मठ, मंदिर बंद रहे, वहीं मदिरालय पर लोगों की भीड़ जमा रही। बताते चलें कि करोना संक्रमण के दृष्टिगत प्रशासन ने सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान पर रोक लगा दी। मठ, मंदिरों को भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया। इसके बीच मदिरालय खुले रहे ।इसको लेकर लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया। आम लोगों की राय में करोना संक्रमण के दृष्टिगत पूर्णता लॉकडाउन का पालन किया जाना चाहिए था। किंतु सोमवती अमावस्या के पर्व पर सरकार ने मदिरालय को मंदिर, मठों एवं गंगा से ऊपर रखा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीकांत वशिष्ठ ने बताया कि सोमवती अमावस्या का पर्व वर्ष में एक दो बार ही आता है। ऐसे में शासन को स्नान में छूट देनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हम शासन प्रशासन के निर्णय के साथ हैं परंतु शासन को भी आम जन की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए था..
मंदिर बंद खुले मदिरालय