प्राइवेट सेंटरों में कोविड-19 मिलेगी मरीजों को बेहतर सुविधा: एडीएम के के मिश्र

हरिद्वार के अपर जिलाधिकारी  केके मिश्रा  ने बताया कि  प्राइवेट सेंट्रो मैन कोविड-19  मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इसके लिए  मरीजों को  स्वयं खर्चा वहन करना पड़ेगा । जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे जल्द ही होटलों एवं धर्मशालाओं की सूची बनाकर प्रशासन को सौंप दें। सूची मिलते ही प्राइवेट कोविड-19 बनाने की शुरुआत हो जाएगी।


बताते चलें कि तीर्थ नगरी  हरिद्वार में  करोना  संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते  प्रशासन को अन्य विकल्पों पर विचार करना पड़ रहा है । जल्द ही कोविड-19 के मरीजों के लिए प्राइवेट वार्ड बनाए जा रहे हैं इसके लिए होटलों एवं धर्मशालाओं का चिन्हीकरण किया जा रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश जारी किया है कि वें तत्काल होटलों और धर्मशालाओं की सूची बनाकर जिला प्रशासन को सौंप दें। ताकि उसमें करोना मरीजों को ठहराने की व्यवस्था की जा सके। हरिद्वार में करोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है।इसकेलिए नए कोविड-19 सेंटर बनाने की कवायद चल रही है। मरीजों का पूरा ख्याल रखा जाए इस पर ध्यान दिया जा रहा है। इस कड़ी में उन्होंने एसीएमओ डॉक्टर एचडी शाक्य के साथ बैठक कर प्राइवेट कोविड-19 सेंटर की शुरुआत की रूपरेखा तैयार की है ।जिसमें मरीज अपने खर्चे से बेहतर सुविधा ले सकेंगे।उन्होंने बताया कि जनरल वार्ड में कोविड-19 मरीजों की शिकायत मिल रही थी कि उनकी की देखभाल ठीक प्रकार से नहीं हो पा रही है। इसके बाद प्राइवेट कोविड-19 सेंटर बनाने का विचार किया है। जिसमें स्वयं के खर्चे पर मरीज बेहतर सुविधाएं ले सकेंगे। जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वें तत्काल सूची बनाकर सोंपे। जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।